जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट की टीम ने ओखला एन्क्लेव पार्ट दो दुर्गा बिल्डर में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। टीम के साथ पुलिसबल भी मौजूद था। डीटीपीई यजन चौधरी ने बताया कि सेक्टर-91 में काफी जमीन पर कब्जे हो रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यहां 22 अस्थाई निर्माण हो गए थे। इनमें मीट मार्केट, बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर सहित अन्य प्रकार की दुकानें लगती थी। टीम ने इन सभी को हटा दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि दोबारा दुकानें न लगाई जाएं। |