जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 103 का रहने वाला कारोबारी सुनीत बुधवार रात को 11 बजे अपनी डिफेंडर मॉडल की कार से घर जा रहा था, तभी सेक्टर 129 स्थित गुलशन माल तिराहे के पास रफ्तार तेज होने के चलते डिफेंडर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे कड़ी कैब से टकरा गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे पीछे से आ रहीं चार अन्य कार और एक बाइक भी आपस में टकरा गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सुनीत को पकड़ लिया। गनीमत रही किसी के कोई चोट नहीं आई। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। |