प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। एसओजी टीम और तीन थानों की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी ढेर हुआ है। एक लाख का इनामी डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर थाना बिथरी चैनपुर से डकैती में वांछित था। उस पर सात जिलों में 19 मुकदमे दर्ज थे। 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंदिर के पुजारी की हत्या सहित डकैती में वांछित था
आठ साल बाद पकड़ा गया था। पूर्व में उस पर 50 हजार का इनामिया था। 2006 में थाना फरीदपुर के पचौमी मन्दिर के पुजारी की हत्या सहित डकैती में वो शामिल था। एसओजी का सिपाही राहुल गोली लगने से घायल हुआ है। मुठभेड़ नैनीताल रोड बिलवा पुल के पास हुई। उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर, 2 मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस 32 बोर, 28 हजार रुपये, मोबाइल, मोटरसाइकल बिना नम्बर प्लेट एच डीलक्स बरामद हुई है। साथी फरार हुआ है। शैतान दर्जनों नाम व पते रखकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। |