प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पलवल। हथौड़ा गैंग ने सुपारी लेकर हथियार के बल पर युवक का अपहरण कर लिया और जंगल में ले जाकर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। घायल युवक ने यह आरोप भी लगाया है कि आरोपितों ने उसे जान से मारने की योजना बनाई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सदर थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी साहिल के अनुसार मामले में मित्रोल गांव के रहने वाले करण ने दी शिकायत में कहा है कि छह अक्टूबर को वह अपने गांव से पलवल शहर बाइक से जा रहा था।
रास्ते में फुलवाड़ी मोड़ के नजदीक तुमसरा गांव का कपिल उर्फ बिल्ली गुर्जर अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर आया और उसे रोक लिया। आरोपित उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगे। जब वह बाइक पर नहीं बैठा तो कपिल ने अपनी जेब से बंदूक निकाली और उसकी गर्दन पर रख दी। वह डर के कारण बाइक पर बैठ गया और आरोपित उसे बामनीखेड़ा के जंगल में ले गए।
पीछे बैठे युवक ने बंदूक उसकी कमर पर लगा दी, ताकि वह शोर न मचा सके। आरोपितों ने उसे जंगल में ले जाकर बाइक पर रखे हथौडा व डंडा निकाले और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने शोर मचाया तो जातिसूचक गालियां देते हुए हथौडा से उसके हाथ-पैर तोड़ दिए।
झगड़े का शोर सुनकर आपस-पास के लोग आने लगे तो आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि वे हथौडा गैंग के सदस्य है, अभी तेरे साथी सचिन के भी हाथ-पैर तोड़ने हैं। उन्हें इसकी सुपारी मिली है। कपिल ने कहा कि वह अभी जेल से आया है, सुपारी का काम पूरा करके ही जाएगा। जिसने सुपारी दी है उसने दोनों के फोटो व जाति भी लिखकर भेजी है।
इसके बाद मौके पर लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
यह भी पढ़ें- पत्नी और उसके दोस्त की बातें पति ने कर लीं रिकार्ड... ससुराल वालों को बताया तो दामाद की हुई पिटाई |