Forgot password?
 Register now

भारत का लक्ष्य 6G पेटेंट का 10% हासिल करना, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया भविष्य का प्लान

LHC0088 2025-10-9 04:06:49 views 652

  भारत का लक्ष्य 6G पेटेंट का 10% हासिल करना (फाइल)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत की महत्वाकांक्षाएं 5जी तक ही नहीं है बल्कि अब ध्यान 6जी एवं उपग्रह संचार सेवा पर है। लक्ष्य 6जी पेटेंट का 10 प्रतिशत हासिल करना है। सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आइएमसी) 2025 में अपने संबोधन में कहा कि भारत आज वैश्विक मंच पर एक डिजिटल अगुआ के तौर पर उभर रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मंत्री ने भारत के एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा, \“वह दिन दूर नहीं जब लोग कहेंगे कि दुनिया, भारत पर निर्भर है।\“ मंत्री ने कहा, \“मैं आज आप सभी से अपील करता हूं कि यहां तैयार करें, यहां समाधान करें। भारत नवोन्मेष करता है और दुनिया बदलती है।\“ उन्होंने कहा कि उपग्रह संचार में आज विस्तार हो रहा है। जमीन से समुद्र एवं अंतरिक्ष तक संपर्क सुविधा को आगे बढ़ा रहा है।


उपग्रह संचार बाजार करीब चार अरब डॉलर का- सिंधिया

सिंधिया ने कहा, \“दूरसंचार और प्रसारण क्षेत्र में आज उपग्रह संचार बाजार करीब चार अरब डालर का है, जो 2033 तक तीन गुना बढ़कर लगभग 15 अरब डालर हो जाएगा। इस पूरी क्रांति के केंद्र में हमारे लोग हैं। आने वाले दिनों में भारत, दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रूप से कुशल ताकत बनने जा रहा है।\“ उन्होंने कहा कि भारत आज एक उत्पाद बनाने वाला देश है, न कि केवल सेवा उपलब्ध कराने वाला राष्ट्र।



सिंधिया ने कहा, \“पीएलआइ योजना (उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन योजना) के साथ प्रधानमंत्री के संकल्प के परिणामस्वरूप आज लगभग 91,000 करोड़ रुपये का नया उत्पादन हुआ। 18,000 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ और 30,000 नए रोजगार सृजित हुए हैं।\“

(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- 6G in India: 2030 में लॉन्च होगी 6G सर्विस, क्या 4G और 5G की तरह मिलेगा सस्ता डेटा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

6803

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20641
Random