Forgot password?
 Register now

Kia Carens Clavis का 6-सीटर वेरिएंट लॉन्च, प्रीमियम फीचर्स समेत 7DCT इंजन से है लैस

Chikheang 2025-10-9 03:32:39 views 855

  

अब 6-सीटर में भी मिलेगी Kia Carens Clavis



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। किया इंडिया ने अपनी पॉपुलर MPV, Kia Carens Clavis के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट को 6-सीटर के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसके नए वेरिएंट को इसकी भारतीय बाजार मे बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया है। इसका नया वेरिएंट आने के बाद अब लोगों को ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे, जिससे इसकी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। आइए विस्तार में जानते हैं कि किया कैरेंस क्लाविस के नए वेरिएंट को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Kia Carens Clavis का नया वेरिएंट लॉन्च
वेरिएंटइंजनट्रांसमिशन कीमत (रुपये में)
HTK+Smartstream G1.5 T-GDi (6-Seater)7 DCT16,28,064
1.5L CRDi VGT (6-Seater)6AT17,34,037
HTK+(O)Smartstream G1.5 T-GDi (6-Seater)7 DCT17,05,135
HTX(O)Smartstream G1.5 T-GDi (7-Seater)7 DCT19,26,717
Smartstream G1.5 T-GDi (6-Seater)7 DCT19,26,717


Kia Carens Clavis का नया वेरिएंट HTX(O) है, जिसे कई बेहतरीन प्रीमियम फीचर्क के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.26 लाख रुपये है। Kia Carens Clavis अब आठ ट्रिम्स में ऑफर होगी, जो HTE, HTE (O), HTK, HTK+, HTK+ (O), HTX, HTX+ और नई HTX(O) ट्रिम है। यह नई लाइनअप 13 अक्टूबर 2025 से Kia के शोरूम में मिलेगी।
नए HTX(O) वेरिएंट के फीचर्स

इस नए वेरिएंट में BOSE का प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्राइव मोड सेलेक्ट (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट), स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी फीचर्स मिलकर इसे काफी अट्रैक्टिव और प्रीमियम बनाने का काम करते हैां। इसे स्मार्टस्ट्रीम G1.5 Turbo-GDi पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है, जिसे 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) के साथ जोड़ा गया है।
Kia Carens Clavis के फीचर्स

  • इसमें लेवल 2 ADAS के 20 से ज्यादा ऑटोनोमस फीचर्स मिलते है, जो आपकी सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है। इसमें 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
  • इसमें Kia Connect के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे रिमोट एक्सेस, रियल-टाइम ट्रैकिंग और ओवर-द-एयर अपडेट्स भी दिए गए हैं, जो कार के मालिकों के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं।
  • इसमें डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल (26.62 इंच), BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम और 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ ही दूसरी पंक्ति की स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल सीटें दी गई है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

8017

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
24241
Random