युद्धबीर मालटू ने की कांग्रेस पार्टी के आब्जर्वर ममता दत्ता और मनजीत हंसपाल के साथ की मुलाकात (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, बटाला। विधानसभा हलका बटाला के कांग्रेस पार्टी से ऑब्जर्वर ममता दत्ता और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनजीत सिंह हंसपाल के साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और निडर प्रवक्ता युद्धबीर सिंह माल्टू ने पार्टी की संगठनात्मक ढांचे की मजबूती, वोट चोरी मुहिम और वर्करों का सम्मन बहाली के लिए अहम बैठक की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऑब्जर्वर ममता दत्ता ने युद्धबीर सिंह मालटू और पार्टी नेताओं की वोट चोरी खुलासे की मुहिम के बारे में जमीनी स्तर पर लोगों को जागरुक कराने के लिए यहां डयूटियां लगाई गई, वहीं विश्वास दिलाया कि वह प्रत्येक नेता और वर्कर की बात पार्टी हाईकमान तक जरुर पहुंचाएंगे।
उन्होंने 2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की जनविरोधी नीतियों और वादे तोड़ने से परेशान है और पंजाब की जनता अब 2027 के चुनावों का इंतजार कर रही है ताकि आप को सबक सिखाया जा सके और पंजाब की सत्ता हर वर्ग की हमदर्द कांग्रेस पार्टी को सौंपी जा सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। |