Forgot password?
 Register now

मुंबई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 तोड़ा जाएगा, नवी मुंबई T2 तैयार होने के बाद शुरू होगी कार्रवाई

LHC0088 2025-10-8 22:47:34 views 275

Mumbai Airport News: न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 (T1) को 2029 में तोड़ दिया जाएगा। यह मुंबई के एविएशन सेक्टर में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने वाला है। यह कार्रवाई नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूरी तरह से चालू होने के बाद शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे।



मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को तोड़ने का काम 2029 में निर्धारित है। नवी मुंबई एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल (T2) के पूरा होने और सेवा के लिए तैयार होने के बाद ही इसे तोड़ा जाएगा। भारतीय हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) को मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एयर ट्रैफिक संचालन की सुरक्षा के बारे में चिंता जतानी पड़ी है। AERA ने सार्वजनिक सुरक्षा और एयरलाइन संचालन सुनिश्चित करने के लिए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 को आवश्यक रूप से ध्वस्त करने का आदेश दिया है।





  





एक बयान में बताया गया है कि बुधवार को नवी मुंबई पहुंचने के बाद पीएम मोदी नवनिर्मित नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। फिर वह एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत एवं लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) के पहले चरण का निर्माण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।  





यह भारत की सबसे बड़ी ‘ग्रीनफील्ड’ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के अंतर्गत विकसित किया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो।  





प्रधानमंत्री आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2B का उद्घाटन करेंगे जिसका निर्माण लगभग 12,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हुआ है। इसके साथ ही वह 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत वाली पूरी मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो शहरी परिवहन परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kerala-man-wins-onam-bumper-lottery-worth-rs-25-crore-article-2211162.html]केरल के इस शख्स की रातों-रात बदली किस्मत...मैकेनिक और पेंटर ने लॉटरी में जीते 25 करोड़
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-why-ham-s-jitan-ram-manjhi-demanding-15-seats-described-as-matter-of-prestige-bjp-in-tension-article-2211120.html]Bihar Election 2025: जीतन राम मंझी क्यों कर रहे हैं 15 सीटों की मांग? बताया- इज्जत का सवाल, बढ़ा दी BJP की टेंशन
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/on-the-tuesday-night-on-jaipur-ajmer-highway-a-chemical-loaded-tanker-crashed-with-a-truck-that-was-carrying-lpg-cylinders-and-due-to-this-collision-all-the-lpg-cylinders-blasted-one-after-another-cre-videoshow-2211210.html]Jaipur-Ajmer Highway Accident: LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:07 PM
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

6681

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20271
Random