LHC0088 • Yesterday 15:57 • views 478
इलाज के दौरान मौत
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर में बीते शनिवार को टेम्पो पलटने से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव निवासी रंजन ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र आदर्श पाठक के रूप में की गई है।
ननिहाल में रहकर कर रहा था पढ़ाई
स्वजनों के अनुसार आदर्श वासुदेवपुर स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। उसके पिता रंजन ठाकुर दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। आदर्श दो बहनों का इकलौता भाई था।
गांव में ही हुआ था टेम्पो हादसा
शनिवार को गांव में टेम्पो दुर्घटना में आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर गए।
पटना में इलाज के दौरान तोड़ा दम
पटना में इलाज के क्रम में रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
सूचना पर पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है।
इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता पर टूटा दुखों का पहाड़
इकलौते पुत्र की असमय मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी घटना को लेकर शोक की लहर है। |
|