दीनानगर में चलाया गया संयुक्त तलाशी अभियान (फोटो: जागरण)
जागरण संवावददाता, गुरदासपुर। दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव उम्रपुर कलां में रविवार देर रात को आसमान में संदिग्ध वस्तु देखे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया।
गांव के सरपंच संदीप कुमार और खेत के मालिक प्रवीन सिंह ने बताया के रविवार रात करीब 11 बजे पोल्ट्री फार्म में रहने वाले एक युवक ने आसमान में संदिग्ध वस्तु देखी, जिसकी सूचना गांव के लोगों को दी। गांव के लोगों ने तुरंत थाना दोरांगला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया। सोमवार सुबह ही पूरे इलाके में पुलिस और बीएसएफ की तरफ से साझा सर्च अभियान चलाया गय, मगर अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
इस संबंधी जब डीएसपी दीनानगर रजिंदर मन्हास से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से ही पुलिस पूरी तरह सतर्क थी। जब गांव के लोगों ने रात में पुलिस को जानकारी दी, तो पुलिस ने अलग-अलग टीमें गांव में भेजीं और आज सुबह-सुबह बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों और बीएसएफ ने मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। |
|