प्लास्टिक डोर के खिलाफ खन्ना पुलिस का सख्त अभियान, ड्रोन से छतों पर रखी गई नजर।
संवाद सूत्र, खन्ना। प्लास्टिक डोर के कारण हो रही जानलेवा घटनाओं और लगातार सामने आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खन्ना पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आई। एसएसपी डॉ. दरपण आहलूवालिया के नेतृत्व में रविवार को शहर में एक व्यापक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक डोर की अवैध बिक्री, भंडारण और इसके उपयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगाना रहा।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने शहर के विभिन्न रिहायशी इलाकों में घर-घर जाकर तथा छतों पर पहुंचकर पतंग उड़ाने में प्रयोग की जा रही डोर की गहन जांच की। छतों पर होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए पुलिस ने ड्रोन और दूरबीन का प्रयोग किया, जिससे ऊंची इमारतों पर भी प्रभावी चेकिंग संभव हो सकी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक डोर से न केवल पतंग उड़ाने वाले बल्कि राह चलते लोग, दोपहिया वाहन चालक, बच्चे और पक्षी भी गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। कई मामलों में इस डोर के कारण गंभीर चोटें और जानलेवा हादसे सामने आ चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।
इस मौके पर एसएसपी डॉ. दरपण आहलूवालिया ने स्पष्ट किया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुसार प्लास्टिक डोर की खरीद-फरोख्त और इसके माध्यम से पतंग उड़ाना कानूनन अपराध है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ संबंधित कानूनी धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने विशेष रूप से अभिभावकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को इस खतरनाक और जानलेवा डोर से दूर रखें।
उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा प्लास्टिक डोर का प्रयोग न केवल उनके जीवन के लिए खतरा है बल्कि समाज के अन्य लोगों की सुरक्षा को भी प्रभावित करता है। भविष्य में भी यदि ऐसी गतिविधियां सामने आती हैं तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। |
|