नोएडा में फैक्ट्री से फाइबर चोरी। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सी ब्लाक स्थित घरेलू सामान बनाने वाली फैक्ट्री से लाखों रुपये का पालीफिल फाइबर चोरी हो गया। फैक्ट्री प्रबंधक ने गार्ड समेत दो कर्मी पर चोरी करने का शक जताया है। प्रबंधक ने सेक्टर 58 थाने में दोनों कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
नोएडा सेक्टर 58 के सी ब्लाक में होम टैक्सटाइल के नाम से घरेलू सामान बनाने वाली फैक्ट्री है। फैक्ट्री में रोहित शर्मा प्रबंधक के तौर पर काम करते हैं। 23 जनवरी को सामान की गिनती कराई तो काफी स्टाक कम मिला। 1200 किलो वजनी पोलीफिल फाइबर के तीन बेल चोरी मिले।
गार्ड और कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध
उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक कराए तो फैक्ट्री के गार्ड और पूर्व कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध मिली। उन्होेंने गार्ड और पूर्व कर्मी से जानकारी की तो दोनों लोग मोबाइल फोन बंद कर भागे हुए हैं। उनके स्वजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं। प्रबंधन फैक्ट्री के पूरे माल की गणना करा रहा है।
रोहित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन की शिकायत पर गार्ड समेत दो कर्मियों के खिलाफ शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में टीम लगी है। घटना का पर्दाफाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें- Noida इंजीनियर मौत केस: फरार बिल्डर निर्मल सिंह पर कसा शिकंजा, बैंक खाते फ्रीज करने की तैयारी में पुलिस |
|