search
 Forgot password?
 Register now
search

Upcoming Releases: इस हफ्ते दिखेगा मनोरंजन का महा संगम, थिएटर्स-ओटीटी पर रिलीज होंगी नई फिल्में और वेब सीरीज

Chikheang 4 hour(s) ago views 836
  

इस वीक रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 26 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक मनोरंजन जगत की तरफ से पूरे वीक एंटरटेनमेंट ऑन हाई रहने वाला है। इस सप्ताह एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इस आधार पर हम आपके लिए वीकली अपकमिंग लेटेस्ट रिलीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसके माध्यम से आप इस हफ्ते अपने हिसाब से ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर सिनेमाघरों तक नए-नए थ्रिलर को आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आने वाली लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज कौन-कौन सी हैं।  
गुस्ताख इश्क (Gustaakh Ishq)

नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और अभिनेत्री फातिमा सना शेख की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म गुस्ताख बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। 27 जनवरी को इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो अब ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं।  

  

यह भी पढ़ें- Taskaree: रियल लाइफ Custom Officers की कहानी है Emraan Hashmi की सीरीज? ग्लोबली कर रही ट्रेंड
व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया (Wheel Of Fortune India)

खतरों के खिलाड़ी जैसे कई रियलिटी शो होस्ट करने बाद अब सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने नए शो व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया के जरिए छोटे पर्दे पर  वापसी करने जा रहे हैं। 27 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव और टीवी चैनल सोनी टीवी पर उनका ये शो शुरू होने जा रहा है।  

  
द रेकिंग क्रू (The Wrecking Crew)

हॉलीवुड सुपरस्टार जेसन मोमोआ और डेव बटिस्टा की जोड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म द रेकिंग क्रू के जरिए वापसी करने के लिए तैयार है। 27 जनवरी को ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने जा रही है। इससे पहले  जेसन मोमोआ और डेव बटिस्टा की जोड़ी सी (See) सीरीज और ड्यून पार्ट-1 जैसी मूवी में नजर आ चुकी है।

  
वंडर मैन (Wonder Man)

मार्वल स्टूडियोज की अपकमिंग वेब सीरीज वंडर मैन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब ये सुपरहीरो सीरीज 28 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी।  

  
चैंपियन (Champion)

साउथ सिनेमा की फिल्म चैंपियन भी सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के तैयार है। रोशन मेका स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा एक्शन थ्रिलर चैंपियन को 29 जनवरी के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

   
मर्दानी 3 (Mardaani 3)

इस हफ्ते बड़े पर्दे पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी 3 को रिलीज किया जाएगा। 30 जनवरी शुक्रवार को रानी की ये मूवी थिएटर्स में एंट्री मारेगी। उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।

  
धुरंधर (Dhurandhar)

खबर है कि बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाली रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर अब बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर रिलीज के लिए कमर कस चुकी है। बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को धुरंधर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी।  

  
दलदल (Daldal)

अगर आप सीरियल किलर थ्रिलर देखने का शौक रखते हैं तो इस वीक 30 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज दलदल को रिलीज किया जाएगा, जिसमें मर्डर मिस्ट्री की कहानी को दिखाया जाएगा।

  
द फिफ्टी (The 50)

रियलिटी शो का इतिहास बदलने को तैयार है। क्योंकि अब द फिफ्टी नाम का एक मोस्ट अवेटेड शो आने वाला है, जिसकी घोषणा बिग बॉस 19 के फिनाले के दौरान हुई थी। बता दें कि 1 फरवरी से आपको ये रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा।  

  

यह भी पढ़ें- 7 साल पुरानी क्राइम थ्रिलर Netflix पर बन गई मस्ट वॉच, टॉप-10 में कर रही है ट्रेंड
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157950

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com