LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 661
पुलिस की चलती गाड़ी से कूद भागा हवालाती। फाइल फोटो
विनीत कपूर, लुधियाना। शहर में पिछले कुछ समय से पुलिस की हिरासत से हवालाती या फिर आरोपित फरार होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब शुक्रवार को पुलिस की हिरासत से फिर से एक हवालाती भाग गया। उसके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर दो पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपित की पहचान रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले विक्की राज के रूप में हुई है। वह मूल रूप से हरिद्वार का रहने वाला है।
पुलिस को दी शिकायत में एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि थाना नंबर दो पुलिस ने 22 जनवरी को आरोपित विक्की, उसके दो साथी जमीपाल और जगदीप सिंह को चोरी के बाइक के साथ पकड़कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। इस केस के संबंध में ही 23 जनवरी को वह सब इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह, हवलदार साहिल और होमगार्ड करम सिंह के साथ आरोपितों को कोर्ट में पेश करके रिमांड लेकर लौट रहे थे।
उस दिन वह गाड़ी चला रहे थे, जबकि एएसआई गुरदेव सिंह और होम गार्ड करम सिंह आरोपितों को हथकड़ी लगाकर गाड़ी के पीछे बैठे थे। जब वह जेएमडी माल के सामने पहुंचे तो आरोपित विक्की हथकड़ी से अपना हाथ छुड़वाकर गाड़ी खोलकर कूद गया। पुलिस ने आरोपित का पीछा किया, पर वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
घटनास्थल वाली जगह पर होती है भीड़, फिर भी भागा कैसे?
घटनास्थल वाली जगह पर अकसर भीड़ होती है। फिर भी हैरत की बात है कि आरोपित विक्की पुलिस की हिरासत से कैसे फरार हो गया। उस जगह के नजदीक ही रेलवे स्टेशन पड़ता है, जिस कारण यात्रियों का आना-जाना रहता है। वहां यात्रियों के लिए आटो भी खड़े रहते हैं और वैसे भी वहां जाम लगा रहता है। पुलिस के अनुसार उन्हें अंधेरे के कारण आरोपित का पता नहीं लगा, जबकि ऐसी भीड़ वाली जगह से आरोपित का फरार होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है।
पहले भी कई बार पुलिस की हिरासत से भाग चुके हैं हवालाती
जून 2025 को कुछ लोगों ने ज्वेलर को लूटा था। फिर पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 28 दिसंबर, 2025 को एक आरोपित को पकड़ा और 31 दिसंबर को पुलिस उसे रिकवरी के लिए खन्ना लेकर जा रही थी। तब आरोपित रास्ते में पुलिस की हिरासत से भाग गया था, भले ही पुलिस ने कुछ दिनों के बाद आरोपित को दोबारा पकड़ लिया था।
कुछ दिन पहले पुलिस ने एक मामले में आरोपित को पकड़ा और उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया। पुलिस उसे केंद्रीय जेल की तरफ लेकर जा रही थी, जोकि फरार हो गया था। पुलिस ने उक्त आरोपित को भी पकड़ लिया था।
तीसरे मामले में थाना टिब्बा पुलिस की हिरासत से आरोपित भाग गया था। पुलिस आरोपित को सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लेकर आए थी, जोकि पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, पुलिस ने बाद में आरोपित को पकड़ लिया था। |
|