LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 363
तेजस्वी नदारद, लालू ने संभाली कमान
जागरण संवाददाता,पटना। 77वें गणतंत्र दिवस पर जहां पटना का गांधी मैदान राष्ट्रगान और परेड की गूंज से गूंजता रहा, वहीं बिहार की सियासत में भी तिरंगे को लेकर अलग तस्वीर देखने को मिली। एक तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की जिम्मेदारी निभाते हुए झंडोतोलन किया, तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने आवास पर ध्वजारोहण करते नजर नहीं आए।
राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय चौधरी सहित सरकार के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद 21 टुकड़ियों की परेड और 12 विभागों की झांकियों ने समारोह को भव्य बना दिया।
इधर, पटना स्थित राबड़ी आवास और तेजस्वी यादव के सरकारी आवास, दोनों जगहों पर झंडोतोलन की जिम्मेदारी खुद लालू यादव ने संभाली। पार्टी सूत्रों के अनुसार, गणतंत्र दिवस के मौके पर राजद की ओर से झंडा फहराने की परंपरा निभाते हुए लालू यादव ने दोनों स्थानों पर तिरंगा फहराया।
तेजस्वी यादव का इस दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर न आना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि पार्टी की ओर से उनकी अनुपस्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
गांधी मैदान में जहां सत्ता पक्ष पूरी मजबूती के साथ मौजूद दिखा, वहीं राजद के कार्यक्रमों में लालू यादव की सक्रियता और तेजस्वी की गैरमौजूदगी ने दिनभर सियासी चर्चाओं को हवा दी। गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे के साथ यह राजनीतिक तस्वीर भी लोगों की निगाह में रही। |
|