search
 Forgot password?
 Register now
search

गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दिखा तिरंगा श्रृंगार, बाबा का दरबार हुआ राष्ट्रीय रंग में सराबोर

LHC0088 3 hour(s) ago views 819
  

बाबा काशी व‍िश्‍वनाथ का सोमवार को गणतंत्र द‍िवस पर त‍िरंगा श्रृंगार क‍िया गया।  



जागरण संवाददाता, वाराणसी। गणतंत्र द‍िवस के अवसर में श्री काशी विश्वनाथ जी की मंगला आरती में बाबा को त‍िरंगा कलेवर देते हुए गणतंत्र द‍िवस के रंग बाबा दरबार में भी बि‍खर आए। सुबह मंगला आरती के समय बाबा के श्रृंगार में केशर‍िया, सफेद और हरे रंग के फूल पत्‍त‍ियों के साथ ही श्रृंगार सामग्र‍ियों का प्रयोग कर बाबा को व‍िशेष त‍िरंगे के कलेवर में श्रृंगार कर राष्‍ट्रीय पर्व के भावों से मंद‍िर प्रशासन ने भरा तो बाबा दरबार भी हर हर बम बम के घोष से गूंज उठा।  

गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ जी की मंगला आरती में बाबा को तिरंगा कलेवर प्रदान किया गया। इस विशेष दिन पर बाबा दरबार में गणतंत्र दिवस का रंग बिखर गया। सुबह मंगला आरती के समय बाबा के श्रृंगार में केसरिया, सफेद और हरे रंग के फूल-पत्तियों का उपयोग किया गया। इसके साथ ही श्रृंगार सामग्रियों का भी विशेष ध्यान रखा गया, जिससे बाबा को तिरंगे के रंगों में सजाया गया।

मंदिर प्रशासन ने इस अवसर पर राष्ट्रीय पर्व के भावों को समर्पित करते हुए बाबा दरबार को सजाया। जैसे ही आरती का समय आया, बाबा दरबार हर हर बम बम के घोष से गूंज उठा। यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत भावुक पल था। भक्तों ने इस अवसर पर बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।

गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर, भक्तों ने एकजुट होकर बाबा दरबार में तिरंगे के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। बाबा विश्वनाथ के दरबार में इस तरह का आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि राष्ट्रीय भावना को भी प्रकट करता है। इस दिन की महत्ता को समझते हुए, भक्तों ने अपने-अपने तरीके से बाबा का पूजन कर आशीष की कामना की।

मंदिर प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष तैयारियाँ की थीं। आरती के समय भक्तों की संख्या भी काफी अधिक थी, जो इस पावन अवसर का हिस्सा बनने के लिए आए थे। बाबा के प्रति उनकी भक्ति और श्रद्धा ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

गणतंत्र दिवस का यह आयोजन वाराणसी के भक्तों के लिए एक विशेष अनुभव था। बाबा विश्वनाथ के दरबार में तिरंगे के रंगों में सजावट ने सभी को एकजुट किया और राष्ट्रीय भावना को प्रबल किया। इस दिन की महत्ता को देखते हुए, भक्तों ने अपने दिलों में देशभक्ति की भावना को और भी गहराई से महसूस किया। वाराणसी में गणतंत्र दिवस का यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी बना। गणतंत्र द‍िवस के अवसर पर बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से सभी ने इस दिन को यादगार बनाने का प्रयास किया।


श्री काशी विश्वनाथ जी की मंगला आरती I#kashivishwanath #kashi #sanatandharma #banaras #Vishwabhshanmishra pic.twitter.com/5AMwxMLpEV— Shri Kashi Vishwanath Temple Trust (@ShriVishwanath) January 26, 2026
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155949

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com