search
 Forgot password?
 Register now
search

क‍िशनगंज : दो लाख 61 हजार रुपये का जाली लाटरी कूपन, 38 डायरी में छुपा है इसका राज, ग‍िरफ्तार पांच आरोप‍ितों के पास आठ मोबाइल

LHC0088 1 hour(s) ago views 749
  

क‍िशनगंज में बरामद लाटरी।



संवाद सहयोगी, किशनगंज। पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध नकली लाटरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा गुरुवार की रात शहर के कसेरा पट्टी स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर दो लाख 61 हजार का जाली लाटरी कूपन बरामद कर 38 डायरी व आठ मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपितोें में शहर के कसेरापट्टी का मु. नसीम, शाकिर आलम, मोतीबाग का अली खान, टेउसा का सूरज टेउसा व तेघरिया का कृष्णा महतो शामिल है। गिरफ्तार मु. नसीम नकली लाटरी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। शुक्रवार को कार्यालय वेश्म में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी संतोष कुमार ने कहा कि जिले में अवैध व जाली लाटरी बेचे जाने की सूचना मिल रही थी।
अंतरराज्यीय नकली लाटरी गिरोह का पर्दाफाश

सूचना पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित किया गया। टीम के द्वारा कसेरा पट्टी में छापेमारी करते हुए सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि गिरोह का मास्टर माइंड नसीम है। अवैध जाली लाटरी गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के द्वारा पूरे नेटवर्क की पहचान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि लाटरी की छपाई बंगाल में की जाती थी और जिले के आसपास के क्षेत्र में इसकी सप्लाई की जाती थी। पकड़ाए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद अन्य मामले उजागर हो सकते है।

जानकारी के अनुसार लाटरी तस्करों का नेटवर्क किशनगंज से लेकर बंगाल और बिहार के अन्य जिले तक हैं। हालांकि कार्रवाई के दौरान दूसरा जाली टिकट का सरगना अकबर फरार हो गया अकबर बंगाल का रहने वाला है। बताया जाता है कि अकबर कसेरापट्टी में लंबे समय से रहकर लाटरी के अवैध कारोबार का संचालन कर रहा है। हालांकि पूर्व में पुलिस ने अकबर को गिरफ्तार किया था। पुलिस अकबर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।
अर्जित संपत्ति की की जाएगी जब्त

अवैध लाटरी गिरोह के उद्भेदन के बाद पुलिस अब आगे की रणनीति तैयार कर रही है। मामले में पुलिस अब इनके द्वारा अर्जित की गई संपति की जांच करेगी। पुलिस यह पता लगाएगी की गिरफ्तार आरोपियों ने जो संपति अर्जित की है, उसका आधार क्या है। इ न सब बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी।

छापेमारी टीम में एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, अवर निरीक्षक धीरज कुमार, अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, पीटीसी उमाशंकर व सशस्त्र बल शामिल थे। वहीं जिले में पहली बार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हालांकि पूर्व में पुलिस ने कई बार कार्रवाई कर फर्जी लाटरी बरामद कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन थाना से ही जमानत मिल जाता था।
पांच सौ पीस लाटरी के साथ एक गिरफ्तार

अवैध लॉटरी के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों में जांच अभियान चला रही थी। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने रूईधासा से गड़ीबान मोहल्ल के मु. सलाम के पुत्र मु. आदिल को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155036

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com