LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 928
19 जुलाई की शाम को पार्क में पांच साल के बेटे को घुमाने ले गई थी पार्षद की पत्नी। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, देहरादून। रायपुर क्षेत्र में पांच साल के बच्चे पर दो कुत्ते छोड़ने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर चार महिलाओं व दो पुरुषों ने पार्षद व उनकी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। जांच के बाद रायपुर थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना 19 जनवरी शाम की है। पार्षद संजीत कुमार बंसल निवासी डांडा खुदानेवाला सहस्त्रधारा रोड ने बताया कि उनकी पत्नी पांच साल के बेटे को घुमाने के लिए ले गई थी।
माता वाला पार्क के निकट चार महिलाएं व दो पुरुष अपने दो कुत्तों को घुमा रहे थे। इस दौरान कुत्तों ने बच्चे पर भोंकना शुरू किया तो पार्षद की पत्नी ने सार्वजनिक स्थान पर कुत्ते घुमाने पर विरोध जताया। इसके बाद दोनों पक्षों काफी बहस हो गई जिसके बाद उनमें हाथापाई भी हो गई। किसी तरह गांव के लोगों ने बीच बचाव करते हुए उन्हें छुड़ाया। आरोप है कि आरोपितों ने बच्चे पर कुत्ते छोड़े, हालांकि बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।
सूचना पर तत्काल पार्षद भी मौके पर पहुंचे और सार्वजनिक जगह पर कुत्ते घुमाने और मारपीट करने का कारण पूछा तो उन्होंने पार्षद से अभद्रता करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। प्रकरण की जांच कर रहे चौकी प्रभारी मयूर विहार संजय रावत ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच की गई तो इसमें कुत्ते के काटने का मामला सामने नहीं आया। कुत्ता घुमा रहे चार महिलाओं व दो पुरुषों ने पार्षद व उनकी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। इस मामले में चार महिलाओं सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।
सार्वजनिक जगहों पर जारी है पालतू कुत्तों का आतंक
नगर निगम की ओर से पालतू कुत्तों को लेकर कई नियम जारी करने के बावजूद लगातार कुत्तों से लोगों को डराने व कटवाने के मामले सामने आ रहे हैँ। कुछ समय पूर्व पटेलनगर क्षेत्र में इसी तरह एक मामला सामने आया था, जब अधिवक्ता के घर के आगे कुत्ता घुमा रहे लोगों का विराेध किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए कुत्ता छोड़ दिया। इसी दौरान राजपुर क्षेत्र में भी टेंपो चालक पर पालतू कुत्ता छोड़ने की घटना सामने आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- राजौरी में आवारा कुत्तों का आतंक, 17 महीने का मासूम गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, नौ दिनों में 2567 लोगों को काटा |
|