विद्यालय में चलता काम।
जागरण संवाददाता, मथुरा। बालिकाओं को कक्षा आठ के बाद प्रवेश के लिए कहीं और न जाना पड़े, इसके लिए दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का उच्चीकरण किया जा रहा है। साढ़े आठ करोड़ की लागत से फरह और बलदेव के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। अगले शैक्षिक सत्र से इन दोनों विद्यालयों के एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास को प्रयोग किया जाएगा।
साढ़े आठ करोड़ रुपये से हो रहा एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास का निर्माण
जिले में 10 विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित हो रहे हैं। यहां छात्राओं को निशुल्क प्रवेश मिलता है। पूर्व में इन विद्यालयों में कक्षा छह से कक्षा आठ तक की कक्षाएं संचालित थीं। मगर बालिकाओं को कक्षा आठ के बाद प्रवेश के लिए कहीं और न जाना पड़े, इसके मद्देनजर केंद्र और प्रदेश सरकार ने छह विद्यालयों को कक्षा 12 वीं तक उच्चीकृत कराया है। इनमें वर्तमान में चार विद्यालयों को उच्चीकृत कर दिया गया है, दो पर कार्य चल रहा है।
विद्यालयों के 12 वीं तक उच्चीकरण को देखते हुए कराया जा रहा कार्य
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छाता, चौमुहां, गोवर्धन और मुड़ेसी में छात्रावास और एकेडमिक ब्लाक दोनों संचालित हो रहे हैं। जबकि फरह और बलदेव में विद्यालय बने हैं। यहां पर छात्रावास निर्माण का कार्य चल रहा है। इन दोनों विद्यालयों में 26-26 कमरों का छात्रावास बनाया जा रहा है। इन विद्यालयों के छात्रावासों की 100-100 छात्राओं की क्षमता होगी, जिनके निर्माण का 75 प्रतिशत काम हो चुका है।
फरह और बलदेव के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य आखिरी दौर में है। जल्द ही निर्माण पूरा होगा। -
एके उपाध्याय, पीडी डीआरडीए |