सेक्टर चार और नौ सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति आज बंद रहेगी।
संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से दौलताबाद 220 केवी सब स्टेशन से 66 केवी सब-स्टेशन सेक्टर चार और सेक्टर नौ की लाइन पर एक 66 केवी नए टावर का निर्माण किया जाना है।
सुरक्षा कारणों से 66 केवी सेक्टर चार और सेक्टर नौ पावर हाउस की विद्युत आपूर्ति आज बुधवार को बंद रहेगी। बिजली निगम ने सेक्टर 10 पावर हाउस से वैकल्पिक योजना तैयार की है, लेकिन दो सब-स्टेशन का लोड एक सब-स्टेशन से नहीं चल पाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान सेक्टर चार, सेक्टर सात, सेक्टर सात एक्सटेंशन, सेक्टर नौ, न्यू कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, सूर्या विहार, कृष्णा कॉलोनी, देवीलाल नगर, ज्योतिपार्क, मदनपुरी, बलदेव नगर, रवि नगर, मनोहर नगर, फिरोज गांधी कॉलोनी एक व दो और इनके साथ लगते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होगी।
बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर दस सब स्टेशन से सेक्टर चार और सेक्टर नौ सबस्टेशन के सभी फीडरों को बारी-बारी से आपूर्ति की जाएगी। सभी प्रभावित क्षेत्रों में नियमित समय अवधि में कट लगेंगे और बिजली आपूर्ति भी होगी। अनुमान है कि बुधवार शाम आठ बजे के बाद पूर्णतया बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। |