ईरान से घर लौटी छात्रा हुदा।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। ईरान में एमबीबीएस की पढाई कर रही नौगावां सादात की छात्रा हुदा सोमवार को घर वापस लौट आई है। जिस पर स्वजन ने राहत की सांस ली है। इससे पहले भी कस्बा की दो छात्राएं शनिवार को घर लौट चुकी हैं। हुदा ने बताया कि अब वहां के हालात सामान्य हो रहे हैं। न तो इंटरनेट था तथा न ही बाहर जा रहे थे। केवल हास्टल में ही दहशत के बीच समय बीत रहा था।
छात्रा ने बताए ईरान के हालात, स्वजन ने ली राहत की सांस
नौगावां सादात के मुहल्ला शाहफरीद निवासी अफजाल हैदर की बेटी हुदा चार साल पहले एमबीबीएस की पढ़ाई करने ईरान गई थीं। वहां शिराज शहर में स्थित शिराज मेडिकल यूनिवर्सिटी में उन्होंने प्रवेश लिया था। इसके साथ ही कस्बा की दो छात्राएं युसरा बतूल व अर्श भी वहीं पर एमबीबीएस करी पढ़ाई कर रही थीं। अब ईरान में हालात बिगड़ने के बाद तीनों छात्राएं वहीं फंस गई थीं।
भारतीय दूतावास की मदद से लौटी स्वदेश
हिंसा के बीच न तो इंटरनेट मिल रहा था तथा न ही वह हॉस्टल से बाहर निकल रही थीं। ऐसे में स्वजन से भी संपर्क नहीं हो रहा था। जिसे लेकर न केवल छात्राएं बल्कि स्वजन भी परेशान थे। परंतु भारतीय दूतावास की मदद से रविवार देर रात हुदा दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंच गई। बेटी के वापस आने पर स्वजन ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि इससे पहले युसरा बतूल व अर्श भी घर लौट आई हैं। घर लौटने पर हुदा ने वहां के हालात बताए। कहा कि लगभग एक सप्ताह परेशानी में गुजरा है। केवल वह लोग हॉस्टल में ही कैद थे। परंतु अब वहां के हालात धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
अभी कई छात्र-छात्राएं फंसे हैं ईरान में
नौगावां सादात के कई छात्र-छात्राएं ईरान में फंसे हैं। इनमें एक सैयद शम्स अली का परिवार भी शामिल है। हालांकि तीनों छात्राओं के घर लौटने पर उनके द्वारा बताए गए सामान्य हो रहे हालात को सुनकर अन्य छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है। परंतु इंटरनेट बंद होने के कारण संपर्क न होने से बैचेनी भी है। बता दें कि अमरोहा व नौगावां सादात के 10 छात्र-छात्राएं अभी ईरान के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं। |
|