LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 289
Basant Panchami 2026: कैसे पाएं करियर में सफलता? (Image Source: AI-Generated)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर विद्या, बुद्धि और वाणी की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इसलिए इस तिथि पर वसंत पंचमी (Basant Panchami 2026) का पर्व मनाया जाता है। इस खास अवसर पर साधक मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना करते हैं। इससे साधक का जीवन खुशियों से भरा रहता है।
अगर आप मां सरस्वती का आशीर्वाद और करियर में सफलता पाना चाहते हैं, तो वसंत पंचमी के दिन उपाय जरूर करें। इससे करियर में आ रही बाधा दूर होती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वसंत पंचमी के चमत्कारी उपाय (Basant Panchami 2026 Upay)।
(Image Source: AI-Generated)
वसंत पंचमी 2026 डेट और टाइम (Basant Panchami 2026 Date And Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वसंत पंचमी का त्योहार 23 जनवरी को मनाया जाएगा।
माघ की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत- 23 जनवरी को सुबह 02 बजकर 28 मिनट पर
माघ की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का समापन- 24 जनवरी को सुबह 01 बजकर 46 मिनट पर
मनचाह मिलेगा करियर
अगर आपके करियर में बाधा आ रही है, तो इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए वसंत पंचमी का दिन उत्तम माना जाता है। इस दिन सुबह पूजा-अर्चना करने के बाद जरूरतमंदों को पीले वस्त्र और अन्न दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से करियर की बाधा दूर होती है और मनचाहा करियर मिलता है।
वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
अगर आप वैवाहिक जीवन खुशहाल चाहते हैं, तो वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद देवी सरस्वती को नारियल, चुनरी और कलावा अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं और रिश्ते में मधुरता आती है।
परीक्षा में होंगे सफल
परीक्षा में सफलता पाने के लिए वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को सफेद चंदन अर्पित करें। इस दौरान सच्चे मन से ‘ऊँ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’ मंत्र का जप करें। देवी सरस्वती की आरती करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से परीक्षा में सफलता मिलती है और करियर ने नई उड़ान मिलती है।
यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी पर बन रहा दुर्लभ योगों का महासंयोग, जानें शुभ मुहूर्त और विवाह पर क्यों रहेगा विराम
यह भी पढ़ें- Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी भूलकर भी न करें ये गलती, जानें मां सरस्वती पूजन का शुभ मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |
|