LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 826
रामपुर में पकड़ी गई खैर की लकड़ी से लदी कार।
जागरण संवाददाता, रामपुर। स्वार थाना क्षेत्र स्थित पीपली वन क्षेत्र में खैर की लकड़ी भरी स्कॉर्पियो कार हादसाग्रस्त हो गई। इसके बाद तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए।
वन रेंजर विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के पीपली वन से खैर की लकड़ी काटकर ले जाने की सूचना पर एक कार का पीछा किया गया।
गड्ढे में फंसने के बाद भाग गए तस्कर
उत्तराखंड के गदरपुर वार्ड नंबर तीन में स्कॉर्पियो कार एक गहरे गड्ढे में फंस गई। इसके बाद तस्कर मौके से भाग निकले। वन विभाग की टीम बैकहोलोडर की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकलवाया और उसे कब्जे में लेकर सालारपुर रेंज कार्यालय ले आई। फरार तस्करों की तलाश की जा रही है। |
|