LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 200
पानीपत में कुंडी बंद कमरे में मिली युवक की लाश (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पानीपत। किला थाना क्षेत्र की सैनी कालोनी में बंद कमरे में 39 वर्षीय युवक का शव खून से लथपथ मिला। मृतक की पहचान सैनी कॉलोनी निवासी सुनील के रूप में हुई।
कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी और सुनील का गला कटा मिला। पुलिस के लिए यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है। स्वजन ने बताया कि रविवार शाम सुनील की पत्नी चर्च से घर लौटी। घर पहुंचने पर उसने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और काफी देर तक आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया नहीं मिली।
पत्नी ने पड़ोसियों की मदद ली। इसके बाद बच्चे को दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान से कमरे में अंदर भेजा, जिसने भीतर से कुंडी खोल दी। दरवाजा खुलते ही अंदर का मंजर देख सभी के होश उड़ गए। सुनील का शव फर्श पर पड़ा था और पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। उसकी गर्दन पर गहरे कट और सिर में चोट के निशान थे।
वहीं, कमरे में बिजली का बोर्ड टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। भाई अमन ने बताया कि सुनील दिहाड़ी मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। संभव है कि उसने घर में रखी दरांती से खुद ही गला काटकर आत्महत्या की हो।
ये उठ रहे सवाल
अगर हत्या है तो कमरे की कुंडी अंदर से कैसे बंद हुई। कमरे के अंदर अकेला था तो सिर में चोट कैसे लगी। कमरे में बिजली के बोर्ड टूटे मिले, अनुमान लगाया जा रहा कहीं सुनील ने बचाव में संघर्ष तो नहीं किया।
थाना किला पुलिस व एफएसएल की टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम और एफएसएल की जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का राजफाश हो सकेगा। -सतीश वत्स, डीएसपी हेडक्वार्टर। |
|