यस बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
नई दिल्ली। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद यस बैंक के शेयर (YES Bank Shares) 19 जनवरी को 3 फीसदी से ज्यादा गिर गए। हालांकि, Q3 में यस बैंक ने नेट प्रॉफिट में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है, लेकिन ब्रोकरेज फर्मों ने कमजोर क्रेडिट ग्रोथ, एवरेज से कम रिटर्न और वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई और स्टॉक पर अपना नेगेटिव रुख बरकरार रखा, जिसके चलते शेयरों में गिरावट आ गई।
यस बैंक के शेयर सुबह 23.99 रुपये पर खुले और इंट्रा डे में 22.66 रुपये का लो लगा दिया। इससे इस महीने यस बैंक के शेयरों ने अच्छी तेजी दिखाई थी और इसका भाव 21.66 रुपये से 23.99 रुपये पर पहुंच गया।
Yes Bank के शेयरों पर ब्रोकरेज ने क्या कहा?
यस बैंक ने Q3 FY26 में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 55 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसमें प्रोविजन्स में भारी कमी का योगदान रहा। हालांकि, कई ब्रोकरेज हाउसेज ने कहा कि यह सुधार कोर ग्रोथ में सार्थक तेज़ी या टिकाऊ रिटर्न के लिहाज सपोर्टिव नहीं रहा।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कहा कि बैंक के रिटेल सेक्टर में तनाव अभी भी दिख रहा है और इक्विटी पर रिटर्न औसत से कम बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मुनाफे में बढ़ोतरी ज़्यादातर कम प्रोविज़निंग की वजह से हुई है, न कि कमाई की क्वालिटी में स्ट्रक्चरल सुधार के कारण हुई है।
YES Bank के शेयरों पर SELL रेटिंग बरकरार
एमके ग्लोबल ने 20 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ यस बैंक के शेयरों पर अपनी \“SELL\“ रेटिंग बरकरार रखी है। इसका कारण रिटेल सेगमेंट की वजह से सालाना लगभग 5 प्रतिशत की कमजोर क्रेडिट ग्रोथ है। ग्रोथ और रिटर्न के मामले में यस बैंक अपने कॉम्पिटिटर्स बैंकों से पीछे है।
ब्रोकरेज फर्म Citi ने भी इस शेयर पर \“SELL\“ रुख बनाया हुआ। वहीं, रॉयटर्स द्वारा बताए गए LSEG डेटा के अनुसार, यस बैंक के शेयरों को फिलहाल 11 एनालिस्ट्स ने औसतन \“सेल\“ रेटिंग दी है, जिसका मीडियन टारगेट प्राइस 18 रुपये है, जिसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से इसमें गिरावट आ सकती है।
हालांकि ब्रोकरेज इस बात से मोटे तौर पर सहमत हैं कि यस बैंक ने अपने रीकंस्ट्रक्शन के बाद से एसेट क्वालिटी और बैलेंस-शीट को साफ करने में प्रगति की है। हालांकि, कमाई में सुधार की स्थिरता को लेकर ब्रोकरेज फर्म आश्वस्त नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- ₹1700 के पार जाएगा ICICI Bank का शेयर! आनंद राठी ने दी खरीदने की सलाह; इन वजहों से जताया भरोसा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|