अवर निबंधन पदाधिकारी अंबुज कुमार कुणाल। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, बगहा। राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से निबंधन विभाग ने एक अहम पहल करते हुए रविवार को भी निबंधन कार्यालय खोलने का निर्देश दिया है।
विभागीय आदेश के आलोक में बगहा निबंधन कार्यालय जनवरी माह के सभी रविवार को आम दिनों की तरह खुला रह रहा है और जमीन की रजिस्ट्री का कार्य निर्बाध रूप से किया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में निबंधन विभाग को 37 करोड़ 75 लाख रुपये का राजस्व लक्ष्य प्राप्त करना है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा कार्य दिवसों के साथ-साथ अवकाश के दिनों में भी कार्य कर राजस्व संग्रह को गति दी जा रही है।
रविवार को भी कार्यालय खुलने से क्रेता-विक्रेताओं को काफी सहूलियत मिली है। रविवार को निबंधन कराने पहुंचे भरत पासवान, अशोक पासवान, इजराफिल अंसारी और मोहन भागवत सहित अन्य लोगों ने बताया कि कार्य दिवसों में समय की कमी के कारण रजिस्ट्री कराना कठिन हो जाता था।
रविवार को कार्यालय खुलने से समय और धन दोनों की बचत हो रही है। लोगों ने विभाग की इस पहल की सराहना की। इधर, निबंधन कार्यालय में दस्तावेज जांच, शुल्क भुगतान और निबंधन की प्रक्रिया सामान्य दिनों की तरह पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। अधिकारियों एवं कर्मियों को समय पर कार्यालय पहुंचकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया है।
विभागीय आदेश के आलोक में जनवरी माह के सभी रविवार को कार्यालय आम दिनों की भांति खोलकर निबंधन कार्य किया जा रहा है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यदि किसी क्रेता या विक्रेता को किसी प्रकार की शिकायत होती है तो वह तत्काल कार्यालय को सूचित करें। बिचौलियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। -अंबुज कुमार कुणाल, अवर निबंधन पदाधिकारी, बगहा |