पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को मिला नया स्टॉपेज, रेल यात्रियों में दौड़ी खुशी की लहर
संवाद सूत्र, भैरोगंज। खरपोखरा क्षेत्र के विकास और जन-सुविधाओं की दिशा में सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव अब खरपोखरा रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित कर दिया गया है।
इस फैसले से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों, व्यापारियों और यात्रियों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया है।
चुनाव के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने खरपोखरा क्षेत्र के दौरे के समय जनता से इस ट्रेन के ठहराव का वादा किया था। अब उनके इस वादे के पूरा होने पर लोगों ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस ट्रेन के रुकने से छात्रों, मरीजों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को अब पटना (पाटलिपुत्र) जाने के लिए दूसरे बड़े स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। पहले यात्रियों को ऑटो या निजी वाहनों से अन्य स्टेशनों तक जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी।
अब इस सुविधा से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय नेताओं और नागरिकों ने ट्रेन के चालक और गार्ड का स्वागत किया तथा रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया। बगहा विधायक राम सिंह ने सोमवार की रात 1:20 बजे डाउन लाइन में पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
मौके पर स्टेशन अधीक्षक अशोक देव, पूर्व मुखिया दिवाकर चौधरी, शम्भू यादव, सुधीर मिश्रा, सत्येन्द्र तिवारी, राजू यादव, हरेंद्र सिंह, अमरेश जयसवाल, कलाम अंसारी, संजीव तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। |