डीलरों ने मनीगाछी एमओ पर अवैध वसूली का लगाया आरोप। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, मनीगाछी (दरभंगा)। PDS corruption Bihar: मनीगाछी प्रखंड के राशन डीलरों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) पर अवैध वसूली और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में डीलरों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
डीलरों का आरोप है कि एमओ द्वारा प्रतिमाह प्रति क्विंटल 25 रुपये की अवैध वसूली की जाती है। इसके अलावा मासिक जांच के दौरान दुकान पर पहुंचने पर पांच हजार रुपये की मांग की जाती है। राशि नहीं देने पर अनुज्ञप्ति रद करने की धमकी दी जाती है। वहीं अनुज्ञप्ति नवीकरण के नाम पर भी पांच हजार रुपये की मांग किए जाने का आरोप लगाया गया है।
डीलरों का कहना है कि बीते सात माह से उन्हें कमीशन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे परिवार के भरण-पोषण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके, एमओ द्वारा लगातार अवैध वसूली का दबाव बनाया जा रहा है।
आवेदन पर डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर महतो, सचिव मो. रूस्तम, पवन कुमार चौधरी सहित दर्जनों राशन डीलरों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
वहीं, इस मामले में मनीगाछी के एमओ समरूल हसन ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि आवेदन में किए गए हस्ताक्षर फर्जी हैं और कुछ डीलर मनमानी करना चाहते हैं। नियमों के तहत कार्य करने पर ही विरोध किया जा रहा है। |