इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । अपने भांजे के बर्थडे में पहुंची एक युवती के साथ मौके पर मौजूद डीजे आपरेटर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामला सिवाइपट्टी थाना इलाके का है।
पार्टी के दौरान घर से लापता युवती के नहीं मिलने पर जब उसकी बड़ी बहन ने खोजबीन शुरू की तो वह बगल के एक कमरे में चटाई में छिपी मिली। खून से लथपथ देख बड़ी बहन ने शोर मचाना शुरू किया तो लोग जमा हो गए। इसके बाद भीड़ ने आरोपित युवक को पकड़ लिया।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिवाईपट्टी थाने की पुलिस आरोपित को पकड़ कर ले गई। पीड़ित युवती को पीएचसी में भर्ती कराया गया। खून अधिक निकलता देख चिकित्सक ने उसे एसकेएमसीएच भेज दिया।
युवती की बड़ी बहन ने बताया कि वह बाहर रहती है। शादी के सिलसिले में उसे बुलाया गया था। शादी के लिए लड़का देखा जा रहा था। बताया गया कि इसी दौरान वह सिवाइपट्टी इलाके में दो सप्ताह पूर्व गई थी। पांच जनवरी को उसके भांजा का बर्थडे था।
बर्थडे में म्यूजिक सिस्टम मंगाया गया था। उसी के आपरेटर ने वहां मौका देखकर युवती को कमरे में ले गया। वहां युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। शक के आधार पर जब म्यूजिक सिस्टम के आपरेटर को पकड़ा गया तो युवती के चटाई में छिपने की जानकारी दी।
बड़ी बहन ने बताया कि थाना में आरोपित युवक पकड़ कर रखा गया था। अगले दिन आरोपित युवक के स्वजन के सदस्य दो लाख रुपये लेकर पीड़ित युवती की शादी दूसरी जगह कराने की बात कही।
स्वजन ने सौदा करने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने आरोपित को छोड़ दिया। सिवाईपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष कुमारी अदिति ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है। |
|