लोनी की इंद्रापुरी मूवी मैजिक मार्ग स्थित मार्केट में अतिक्रमण हटाती पालिका की टीम। जागरण
संवाद सहयोगी, लोनी। लोनी की इंद्रापुरी मूवी मैजिक मार्ग स्थित मार्केट में बृहस्पतिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की और बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया। करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और कर्मचारियों में बहस भी हुई, लेकिन भारी पुलिस फोर्स होने से दुकानदारों का विरोध नहीं चल पाया।
लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कांत मिश्र के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सफाई निरीक्षक संजीव अवाना और राजकुमार पालिका कर्मचारी एवं भारी पुलिस बल के साथ लोनी दो नंबर इंद्रापुरी पहुंचे। जहां पर प्रशासन ने बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त कराया।
बुलडोजर दुकानों के आगे साइन बोर्ड और नाले पर बने परमानेंट कंस्ट्रक्शन को उखाड़ता चला गया। इस दौरान दुकानदारों की कर्मचारियों से बहस भी हुई, लेकिन तोड़फोड़ जारी रही। पूरे अभियान के दौरान कुछ दुकानदार अपनी ओर बुलडोजर आते देख खुद ही अपनी टीन शेड उतारने में जुट गए।
तीन घंटे तक चली कार्रवाई में करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों के आगे हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करने के बाद पालिका की टीम वापस लौट गई।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि फिलहाल नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। दुकानदारों को अवैध निर्माण खुद हटाना होगा, वरना पालिका द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। |
|