जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। राजधानी के पश्चिमी दिल्ली स्थित नारायणा इलाके में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रिंग रोड पर पेड़ की छंटाई के दौरान एक भारी डाल राहगीर पर गिर गई, जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की बड़ी लापरवाही को देखते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के डीसीपी डी शरद भास्कर के अनुसार, नारायणा थाने को सूचना मिली थी कि रिंग रोड स्थित नारायणा विहार के ए-26 ब्लॉक में एचडीएफसी बैंक के सामने एक व्यक्ति पर पेड़ गिर गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि वहां सरकारी एजेंसी पीडब्ल्यूडी द्वारा पीपल के पेड़ की छंटाई का काम चल रहा था। इसी दौरान नारायणा गांव के निवासी मुकेश वहां से गुजर रहे थे, तभी अचानक पेड़ की एक विशाल डाल उनके ऊपर आ गिरी, जिसके नीचे दबकर वे वहीं बेसुध हो गए।
हादसे के बाद मौके पर हंगामा मच गया। तत्काल गंभीर रूप से घायल हो गए मुकेश को डाली के नीचे से निकाला गया और एक स्थानीय नागरिक ने तुरंत मुकेश राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें को मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी ने बताया कि नारायणा पुलिस ने इस मामले में लापरवाही के कारण मौत और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या छंटाई के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था, क्या जिस जगह काम चल रहा था, उस इलाके की घेराबंदी की गई थी, क्या राहगीरों को सचेत करने के लिए कोई चेतावनी बोर्ड या गार्ड तैनात था और चल रहे इस काम का जिम्मेदार अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर कौन है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी से इस कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर की जानकारी मांगी जाएगी। अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद जिम्मेदार अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर की पहचान कर उनके खिलाफ नामजद एफआईआर करके नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर के लिए डिप्लोमैटिक पासपोर्ट लेना गंभीर दुराचार नहीं, दिल्ली HC ने पूर्व रॉ अधिकारी को दी बड़ी राहत |