LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 953
जागरण संवाददाता,बागपत। दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे पर 51 हजार रुपये का जुआ लगाकर घोड़ा-बुग्गी दौड़ाई गई। बाइकों पर सवार सैकड़ों लोगों ने खूब हुड़दंग मचाया। गनीमत रही कि उनकी चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
जुआ लगाकर घोड़ा-बुग्गी की दौड़ रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है। रविवार दोपहर अग्रवाल मंडी टटीरी के पास दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे पर जुआ लगाकर दो घोड़ा-बुग्गी की दो किमी की दौड़ कराई गई। बागपत के लोगों का काला घोड़ा व मेरठ के लोगों का सफेद घोड़ा था।
इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 50 से अधिक बाइके घोड़ा-बुग्गियों के दौड़ी, जिन पर सैकड़ों लोग सवार थे। न केवल चिल्ला रहे थे, बल्कि दौड़ती बाइकों पर लोग वीडियो बना रहे थे। सफेद घोड़ा आगे निकाला, जिसके स्वामी को 51 हजार रुपये मिले।
इससे पहले दिल्ली-सहारनपुर हाईवे समेत कई स्थानों पर घोड़ा-बुग्गी की दौड़ हो चुकी है। पुलिस ने मुकदमे भी दर्ज किए, लेकिन खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। इसी का नतीजा है कि हाईवे पर खुलेआम हुड़दंड मचाया जा रहा है।
गनीमत रही कि घोड़ा-बुग्गी और बाइकों की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यह हाईवे बेशक चालू न हो, लेकिन इस पर बड़ी संख्या में बहुत तेज गति से वाहन दौड़ते हैं। इसी का परिणाम है कि एक साथ कई-कई वाहन आपस में टकराते हैं।
घोड़े आगे निकलने को लेकर हुई बहस
घोड़ा-बुग्गी दौड़ समाप्ति से पहले कुछ लोगों ने शोर मचा दिया कि पुलिस आ गई है। इससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हुआ। घाेड़े आगे निकलने को बहस भी हुई।
जुआ लगाकर हाईवे पर घोड़ा-बुग्गी दौड़ कराने की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-बृजेश कुमार, प्रभारी, कोतवाली बागपत |
|