search
 Forgot password?
 Register now
search

भागलपुर जल्द बन जाएग एजुकेशन सिटी, यहीं मिल जाएगी हर प्रकार की गुणात्मक शिक्षा

deltin33 1 hour(s) ago views 553
  

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, भागलपुर। स्मार्ट सिटी अब एजुकेशन सिटी बनने को तैयार है। इस विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भागलपुर को एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित करने से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। दरअसल शहर को एजुकेशन सिटी बनाने के लिए नागरिक विकास समिति की प्रथम बैठक लालबाग (तिलकामांझी) में रमण कर्ण की अध्यक्षता में हुई।
भागलपुर को एजुकेशन सिटी बनाने की कवायद तेज

बैठक में फैसला लिया गया कि इस संबंध में एक ज्ञापन तैयार कर सरकार व जिला प्रशासन को भेजा जाए। वहीं संगोष्ठी का विषय प्रवेश शिक्षाविद डा. राजीव कांत मिश्रा ने किया। मुख्य वक्ताओं में महापौर डा. वसुंधरा लाल ने कहा, शहरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर हैं और एजुकेशन सिटी के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
राज्य सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

उप महापौर ने भागलपुर को एजुकेशन हब बनाने की पहल को सराहनीय बताया। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व कुलपति डा. पवन पोद्दार सहित कई शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। वक्ताओं ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक पाठ्यक्रम, छात्रों के प्लेसमेंट और डिजायर कोर्स पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में समिति के सचिव सतनारायण प्रसाद और संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टीएलएम को सबों ने सराहा

कहलगांव इंटर स्तरीय सर सहाय बालिका उच्चविद्यालय परिसर में आयोजित प्रखंड स्तरीय निपुण टी एल एम मेला में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा बनाए गए टी एल एम को सबों ने सराहा।मेला का उद्घाटन प्रधानाध्यापिका डा रेखा कुमारी, राहुल कुमार, लालजी यादव, व्यासदेव पंडित, दिगम्बर झा, ललन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बनाए तथा संकुल स्तर पर चयनित टी एल एम का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडली द्वारा भाषा विषय में मधु प्रिया कुमारी, पर्यावरण विषय में अंकिता सिंह, गणित विषय में अर्चना यादव तथा उर्दू विषय में मो फरीद आलम के शिक्षण अधिगम सामग्री को जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान के लिए चयनित प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463661

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com