रूम बुक करने के नाम पर 11 लाख की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। महाकुंभ में रूम बुक करने के नाम पर 11 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में अलीगढ़ गांव खेड़ा के रूपेश कुमार और रवि कुमार शामिल है।
ग्रीन फील्ड कालोनी में रहने वाली सुमन ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा था कि वह जनवरी में आयोजित हुए महाकुंभ मेले के लिए रूम बुक करने को लेकर आनलाइन देख रही थी। उसमें जैन मंदिर एवं धर्मशाला प्रयागराज के नाम और नंबर मिले। नंबर पर बात करने पर उनको एडवांस के रूप में 7200 रुपये भेजने को कहा गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भुगतान करने के बाद दोबारा फोन आया कि वह जीएसटी जोड़ना भूल गए थे। उनको दोबारा से भुगतान करना होगा। ऐसे ही अपने जाल में फंसाकर आरोपितों ने महिला से 11 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपित रूपेश और रवि कुमार को अलीगढ़ के गांव खेड़ा से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि रवि ने रूपेश का खाता आगे ठगों को दिया था। आरोपितों को अदालत में पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। |