सुनील यादव, प्रभारी, उप-क्षेत्रीय कार्यालय, ईएसआइसी गुरुग्राम।
वरुण त्रिवेदी, गुरुग्राम। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने श्रमिकों और नियोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जल्द ही नारनौल (महेंद्रगढ़) और रोजकामेव (नूंह) में ईएसआइसी के नए शाखा कार्यालय खोले जाएंगे। इससे महेंद्रगढ़ जिले के सात हजार से अधिक पंजीकृत कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा, वहीं नूंह जिले के छह हजार से अधिक कर्मचारियों और नियोक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही परेशानियां कम होंगी।
अब तक इन दोनों जिलों के कर्मचारियों और नियोक्ताओं को अपने कार्यों के लिए रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित ईएसआईसी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। दूरी अधिक होने के कारण समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। नए कार्यालय खुलने से पंजीकरण, चिकित्सा लाभ, बीमार अवकाश, मातृत्व लाभ और अन्य बीमा संबंधी सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।
डूंडाहेड़ा और मानेसर होंगे शाखा कार्यालय
केंद्र सरकार की ओर से ईएसआइसी की सेवाओं के विकेंद्रीकरण की दिशा में लगातार काम हो रहा है, ताकि लाभार्थियों को उनके घर के पास ही सुविधाएं मिल सकें।
इसी क्रम में गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा और मानेसर के सेक्टर-2 स्थित ईएसआइसी अस्पताल परिसर में संचालित शाखा कार्यालय को भी अन्य उपयुक्त भवनों में स्थानांतरित करने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डूंडाहेड़ा के ईएसआइसी शाखा कार्यालय की स्थित बेहत जर्जर है।
ईएसआइसी उप-क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी ने बताया कि नए भवनों में शिफ्ट होने के बाद शाखा कार्यालयों में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इससे दो लाख से अधिक लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यालयों में पर्याप्त स्थान, बेहतर बैठने की व्यवस्था, काउंटरों की संख्या बढ़ाने और डिजिटल सेवाओं को मजबूत करने की योजना है।
विभाग के इस कदम से न केवल कर्मचारियों को राहत मिलेगी, बल्कि नियोक्ताओं के लिए भी प्रक्रियाएं आसान और तेज होंगी। इससे औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों का विश्वास ईएसआइसी सेवाओं पर और मजबूत होगा। -
- सुनील यादव, प्रभारी, उप-क्षेत्रीय कार्यालय, ईएसआइसी गुरुग्राम |