search
 Forgot password?
 Register now
search

बिहार दारोगा परीक्षा : करंट अफेयर्स के सवालों में उलझे परीक्षार्थी, स्कोरिंग रहा गणित

cy520520 1 hour(s) ago views 287
  

Bihar Sub Inspector Exam : भागलपुर के परीक्षा केंद्र पर दारोगा की परीक्षा देते जाते अभ्यर्थी।  



जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिले के शहरी क्षेत्र स्थित 21 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चली।


दोनों पालियों में कुल 17,664 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन करीब 70 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। जिला प्रशासन के अनुसार पहली पाली में 8,832 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 6,215 ने परीक्षा दी, जबकि 2,617 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 6,301 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 2,531 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इस तरह कुल 12,516 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 5,148 अनुपस्थित रहे।

  • दारोगा परीक्षा देकर निकले छात्रों ने साझा की जानकारी, अब 21 को होगी परीक्षा
  • भागलपुर शहरी क्षेत्रों में बनाए गए 21 केंद्रों पर बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 70 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित
  • 10 बजे सुबह से 12 बजे तक पहली पाली, दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक हुई दूसरी पाली की परीक्षा
  • पहली पाली में 8,832 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 6,215 ने परीक्षा दी, जबकि 2,617 अनुपस्थित रहे
  • दोनों पाली को मिलाकर कुल 12,516 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 5,148 परीक्षा से अनुपस्थित रहे



परीक्षा को लेकर सुबह से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए सीनियर एसपी स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। बांका, मुंगेर और झारखंड के परीक्षार्थियों के केंद्र मुख्यालय स्तर से निर्धारित किए गए थे। प्रवेश से पहले सभी केंद्रों पर बहुस्तरीय जांच, फ्रीस्किंग और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया अपनाई गई। अगली परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी, जिसमें 17,654 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रश्नपत्र के स्तर को लेकर अभ्यर्थियों की राय

प्रश्नपत्र के स्तर को लेकर अभ्यर्थियों की राय मिली-जुली रही। पहली पाली की परीक्षा देकर मारवाड़ी पाठशाला से निकली मुंगेर खड़गपुर की रोशनी ने बताया कि कथन–कारण आधारित प्रश्न कठिन थे और उनका स्तर बीपीएससी जैसी परीक्षा का लगा। वहीं गौतम, सोनल और पिंकी के अनुसार प्रश्नपत्र कुल मिलाकर मध्यम स्तर का था। उन्होंने बताया कि करंट अफेयर्स से 14 से 15 प्रश्न पूछे गए, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर फोकस रहा। फ्रांस के प्रधानमंत्री, नोबेल पुरस्कार और एड्स का पूरा नाम जैसे सवाल शामिल थे।

  

दूसरी पाली की परीक्षा देकर जिला स्कूल से निकलीं रानी, सुहाना और डिम्पल ने प्रश्नों को अपेक्षाकृत कठिन बताया। बिहार विशेष से आठ से नौ प्रश्न पूछे गए, जिनमें चंपारण सत्याग्रह, बिहार की साक्षरता दर, जल-जीवन-हरियाली मिशन, सिल्क उद्योग, जारवा जनजाति और राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़े सवाल शामिल थे। गणित खंड को लेकर अधिकांश परीक्षार्थियों की राय सकारात्मक रही। पाकुड़ के विमलेंदु नाथ ने बताया कि बेलन, लाभ-हानि और बहुलक से जुड़े प्रश्न आसान से मध्यम स्तर के थे और स्कोरिंग साबित हुए।

मुंगेर जेल में बंद अभ्यर्थी ने दी दारोगा परीक्षा


मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में मुंगेर जेल में बंद प्रिंस कुमार ने दारोगा भर्ती की प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा के बाद उन्होंने बताया कि उनका पेपर अच्छा गया। उन्होंने कहा कि वे जेल में रहते हुए ही परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। हालांकि वे किस मामले में जेल में बंद हैं, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। प्रिंस कुमार के अनुसार परीक्षा में पूछे गए प्रश्न आसान थे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149908

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com