search

PM Modi: पीएम मोदी ने की बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट और तेलंगाना सिंचाई योजना की समीक्षा

cy520520 1 hour(s) ago views 21
PM Mod News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हाल की PRAGATI मीटिंग में विपक्षी शासित राज्यों कर्नाटक और तेलंगाना में दो बड़े प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। ये प्रोजेक्ट्स कई सालों से देरी से चल रहे हैं। इनकी लागत भी बहुत बढ़ गई है। PM मोदी ने राज्यों से इन प्रोजेक्ट्स में तेजी से काम करने को कहा है। CNN-NEWS18 के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2025 को हुई मीटिंग में पीएम मोदी ने बेंगलुरु सबअर्बन रेलवे प्रोजेक्ट और तेलंगाना में जे चोक्का राव देवाडुला लिफ्ट सिंचाई योजना की समीक्षा की।



बेंगलुरु सबअर्बन रेलवे प्रोजेक्ट चार दशकों से चर्चा में है। इसे आखिरकार 2020 में मंजूरी मिली थी। इसे 2023 में पूरा करने का लक्ष्य था। लेकिन यह अभी भी पूरा होने से बहुत दूर है। यह प्रोजेक्ट शहर से बेंगलुरु एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है, जो बेंगलुरु के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है। यह प्रोजेक्ट चार कॉरिडोर में लगभग 148 किमी तक फैला है, जो शहर, उपनगरों और एयरपोर्ट को जोड़ता है।



इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 1,020 करोड़ रुपये बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह 15,767 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,876 करोड़ रुपये हो गई है। PM मोदी ने 2023 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। जबकि इसे 40 महीने में पूरा करने की समय सीमा दी थी। उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट रोज़ाना 10 लाख लोगों को सुविधा देगा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bmc-result-2025-wife-loses-in-assembly-elections-daughter-loses-in-bmc-elections-major-blow-to-shinde-faction-mp-ravindra-waikar-article-2341581.html]BMC Result: विधानसभा चुनाव में पत्नी हारी, बीएमसी चुनाव में बेटी को भी मिली शिकस्त, शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर को बड़ा झटका
अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 1:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bjp-new-president-nitin-nabin-bjp-will-get-a-new-party-president-on-january-20-nomination-will-be-held-on-19th-article-2341543.html]BJP President: बीजेपी को 20 जनवरी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, 19 को होगा नामांकन
अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 12:51 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/shiv-sena-leader-sanjay-raut-questions-bjp-election-commission-meeting-alleges-missing-voter-names-and-flaws-in-evms-article-2341472.html]Mumbai BMC Elections: शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा-चुनाव आयोग की बैठक पर उठाए सवाल, मतदाता सूची और EVM में खामियों का लगाया आरोप
अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 12:46 PM

तेलंगाना में जे चोक्का राव देवाडुला लिफ्ट सिंचाई योजना की कल्पना 2001 में अविभाजित आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के तहत की गई थी। यह प्रोजेक्ट तेलंगाना के वारंगल, करीमनगर और नलगोंडा जिलों में 5.57 लाख एकड़ ज़मीन की सिंचाई करेगा। यह एशिया में अपनी तरह का दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।



प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी को असम पहुंचेंगे



इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 17 जनवरी को असम के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे, जो एक महीने से भी कम समय में उनका दूसरा दौरा होगा। एक अधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी की शाम को यहां पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री शहर के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोक नृत्य \“बागुरुम्बा\“ को देखेंगे। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि पीएम मोदी 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखने के लिए अगले दिन कलियाबोर रवाना होंगे।



उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक नामक दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने और कलियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करने की उम्मीद है। पीएम मोदी 20 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर असम आए थे, जहां उन्होंने गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। साथ ही असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया था, जिनके नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा गया है।



प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया प्लांट की आधारशिला भी रखी थी। अपनी पिछली यात्रा के दौरान मोदी ने गुवाहाटी और नामरूप में जनसभाओं को संबोधित किया, जहां उन्होंने 2026 के असम विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार किया था।



ये भी पढे़ं- BMC Chunav Result Live
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148606

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com