मतदाता सूची में पुरुष नाम पर लगाया गया महिला का फोटो। जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआइआर) को लेकर रविवार को मतदेय स्थलों व मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएलओ ने मतदाताओं के नाम पढ़कर सुनाए। साथ ही उन्होंने मतदाताओं की समस्याओं को सुना।
फार्म-6 व फार्म-8 भरवाकर समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान बाबूगढ़ में कई महिला मतदाता ऐसे पाए गए जिनके नाम पर पुरुषों के फोटो और कई पुरुष ऐसे मिले जिनकेे नाम पर किसी अन्य महिला का फोटो चस्पा मिले। उनकी समस्याओं का भी निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया है।
इसके अलाव कुछ मतदाताओं के नाम के बीच में प्रश्नचिह्न लगा मिला तो कुछ के नाम कट गए। ऐसे में मतदाताओं को परेशान भी देखा गया। अभियान के दौरान मतदान केंद्रों पर अधिकारी पूरे दिन निरीक्षण करते रहे और मतदाताओं की समस्याओं को सुनते दिखाई दिए।
डीएम, एडीएम, एसडीएम समेत अधिकारी करते रहे निरीक्षण
मतदेय स्थलों पर डीएम अभिषेक पांडेय, एडीएम संदीप कुमार तीनों तहसीलों के एसडीएम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर कार्यों की जांच करते रहे।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में घने कोहरे का कहर: स्विफ्ट कार पलटी, अर्टिगा से टक्कर में एक महिला समेत 5 लोग घायल
बूथों पर मतदाताओं का नाम फार्म-6 के माध्यम से नाम दर्ज कराने, फार्म-7 के माध्यम से नाम हटाए जाने और फार्म-8 के माध्यम से किसी मतदेय स्थल की निर्वाचक नामावली में सम्मलित मतदाताओं का नाम वर्तमान मतदेय स्थल से हटाकर किसी अन्य मतदेय में सम्मिलित किए जाने की दिशा मं बीएलओ से जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने के साथ मृतक, शिफ्टिड तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम अपमार्जित करने की प्रक्रिया को निष्पक्षता एवं सजगता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
अल्लीपुर मुगलपुर में सामने आई लापरवाही
बाबूगढ़ के अल्लीपुर मुगलपुर गांव में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूची में पुरुष मतदाताओं के नाम के सामने महिलाओं की तस्वीरें लगी हुई हैं, जबकि महिलाओं के नाम के साथ पुरुषों के फोटो चस्पा कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, कई मृतकों और नाबालिगों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीएलओ ने सत्यापन के दौरान लापरवाही बरती और गलत फोटो अपलोड किए। सूची में उन लोगों के नाम भी जोड़े गए हैं जो कई साल पहले गांव छोड़कर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा आदि शहरों में बस चुके हैं और वहां अपना अलग मतदाता पहचान पत्र बनवा चुके हैं। हालांकि एडीएम संदीप कुमार ने मामले में तत्काल जांच कराने के आदेश जारी किए हैं।
धौलाना में सूची से मतदाताओं के नाम मिले गायब
धौलाना विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर तैयार की गई मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने सूची में गड़बड़ियों को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं।
धौलाना के बूथ संख्या 281 पर मौजूद सोहन कुमार ने बताया कि अनेक ग्रामीणों ने पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र भरे थे, लेकिन शुरुआती दिनों में अव्यवस्था के चलते उनकी आनलाइन फीडिंग नहीं हो सकी। परिणामस्वरूप उन आवेदकों के नाम अब प्रकाशित मतदाता सूची से गायब हो गए हैं।
कई महिलाओं ने अपने पिता के नाम के आधार पर वोटर कनेक्शन कराया था, लेकिन उनके नाम भी सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं।
हापुड़ में भी कई मतदाताओं के नाम मिले गायब
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर कई मतदाता ऐसे मिले जिनके नाम मतदाता सूची से ही गायब थे। कई लोग ऐसे थे जिनका नाम गलत प्रकाशित हुआ है तो कुछ ऐसे हैं जिनका पता ही गलत कर दिया गया है।
मतदाता रोहित ने बताया कि उन्होंने एसआइआर का फार्म बिल्कुल सही भरकर दिया था, लेकिन उनका नाम गलत कर दिया गया है। साथ ही उनका पता भी गलत है। सोनिया ने बताया कि उनकी माता और पिता का ही नाम मतदाता सूची से गायब है।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। मतदाताओं की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान कराने के लिए बीएमओ ने उन्हें बताया है। मतदाता सूची में जो भी समस्या है उसके अनुसार मतदाता फार्म भरकर बीएलओ को जमा करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ब्रजघाट पर आस्था का मेला: गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़, हर हर गंगे से गूंजा तट |
|