सघन चेकिंग अभियान
जागरण संवाददाता, लखनऊ : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमाैसी के साथ ही रेलवे स्टेशनों और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) जवानों ने सतर्कता बढ़ायी है। वहीं, आरपीएफ और जीआरपी ने भी रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर 30 जनवरी तक विजिटर पास जारी करने पर रोक लगा दी गई है। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कड़ी चेकिंग हो रही है। एयरपोर्ट परिसर, ओवरब्रिज और बाहरी क्षेत्र में सीआइएसएफ ने सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया है।
एयरपोर्ट के भीतर भी यात्रियों की पहले से अधिक जांच हो रही है। इसी तरह रविवार को लखनऊ जंक्शन प्रभारी अमित राय ने अपने दलबल के साथ यार्ड तक संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। लखनऊ जंक्शन और पार्किंग में तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान की जांच लगेज स्कैनर से हो रही है।
आरपीएफ ने ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर और लखनऊ स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ायाी है। सीसीटीवी कैमरों से हर चप्पे की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखा गया है। रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार इन कंट्रोल रूम से आकर हर हिस्से की निगरानी कर रहे हैं। |