LHC0088 • Yesterday 23:27 • views 625
थाना कैम्पटी क्षेत्रांतर्गत कांडीखाल के पर खाई में गिरी कार। वहीं, चालक का शव लाती पुलिस। जागरण
संवाद सूत्र जागरण नैनबाग (टिहरी)। थाना कैम्पटी क्षेत्रांतर्गत कांडीखाल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में शामली, उत्तर प्रदेश निवासी कार चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को खाई से निकाला।
रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे थाना कैम्पटी पुलिस को सूचना मिली कि मलेथा त्यूणी मोटर मार्ग पर कांडीखाल के पास हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर देखा तो वाहन के पास गदेरे के पानी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था।
आसपास तलाश किया तो अन्य कोई घायल या मृत नहीं मिला। थानाध्यक्ष योगेद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि मृतक व वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि कुल छह लोगों का ग्रुप बीते शनिवार रात लगभग साढ़े 10 बजे आइसबर्ग होटल कैम्पटी में ठहरा था।
रात्रि लगभग 11 बजे कार चालक खाना खाकर वाहन में सोने के लिए आ गया था। रात्रि में वाहन स्वामी पीयूष जैन ने कार को रात्रि एक बजे होटल के बाहर ही देखा था। लेकिन, सुबह सात बजे कार होटल के बाहर नहीं मिली।
जिस पर उन्होंने भी वाहन की खोज की। मृतक की पहचान सनी उर्फ विजय (35) निवासी कांधला, शामली, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मसूरी अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में ट्रक की चपेट में आने से तीन साल के बच्चे की मौत, हादसे में माता-पिता हुए गंभीर घायल
यह भी पढ़ें- कार और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन की मौत, हरिद्वार लक्सर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा
यह भी पढ़ें- चमोली : नंदप्रयाग घाट मार्ग पर खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर हुई मौत |
|