search
 Forgot password?
 Register now
search

गुरुग्राम में सांस लेना हुआ मुश्किल! AQI 383 पहुंचने पर शहर बना गैस चैंबर, स्वास्थ्य पर खतरा

deltin33 3 hour(s) ago views 274
  

गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है, रविवार को AQI 383 दर्ज किया गया। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में इस महीने की शुरुआत से ही प्रदूषण का स्तर गंभीर कैटेगरी में बना हुआ है। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 383 रिकॉर्ड किया गया। शहर की हवा सांस लेने लायक नहीं है। प्रदूषित हवा में सांस लेने से लोगों को सर्दी, खांसी, गले में खराश और गले और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। फिलहाल, शहर गैस चैंबर बन गया है।

गुरुग्राम में हवा की क्वालिटी फिलहाल खराब कैटेगरी में है। रविवार सुबह सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ग्वाल पहाड़ी मॉनिटरिंग सेंटर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 347 तक पहुंच गया। यह स्तर कई दिनों से बढ़ रहा था। इस बीच, शहर के सेक्टर 51 में सबसे ज़्यादा AQI 417 रिकॉर्ड किया गया।

लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सुबह और शाम की सैर बंद करने की सलाह दी है। बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को खास तौर पर बाहर न जाने की सलाह दी गई है। लोगों को सिर्फ़ बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है। दूसरी ओर, प्रदूषण कंट्रोल करने वाली एजेंसियां भी लापरवाही बरत रही हैं।

नगर निगम, PWD और NHAI द्वारा मेंटेन की जाने वाली सड़कें खराब हालत में हैं, और पूरे दिन सड़कों से उड़ने वाली धूल प्रदूषण का स्तर बढ़ा रही है। न तो सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न ही शहर में एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। गुरुग्राम, मानेसर और दौलताबाद जैसे इलाकों में खुले में कचरा जलाया जा रहा है। इससे भी ज़हरीली हवा बढ़ रही है।
प्रदूषण बढ़ने के कारण

विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी तापमान में गिरावट, हवा की कम गति और लगातार चल रही औद्योगिक गतिविधियों के कारण है। गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, कंस्ट्रक्शन साइट्स से उड़ने वाली धूल और खुले में कचरा जलाना स्थिति को और खराब कर रहा है। गुरुग्राम और मानेसर इलाकों में औद्योगिक और घरेलू कचरा जलाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इससे हवा में ज़हरीली गैसें निकल रही हैं, और AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
शहर में अलग-अलग जगहों पर AQI

  • ग्वाल पहाड़ी: 347
  • सेक्टर 51: 417
  • विकास सदन: 386
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463458

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com