शिल्पकार और कारीगर को मिलेगा PM विश्वकर्मा योजना का मिलेगा लाभ।
जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। पात्र शिल्पकारों व कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए जनसुविधा केंद्र से आवेदन करना होगा। पांच दिवसीय बेसिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर संबंधित ट्रेड में टूल किट व लाभार्थी को प्रतिदिन की दर से भत्ता दिया जाएगा। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
उपायुक्त उद्योग राजेश पांडेय ने बताया कि योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यवसायों जैसे- बढ़ई, दर्जी, लोहार, बोटमेकर, सोनार, कुम्हार, राजमिस्त्री, अस्त्र, ताला, हथौड़ा टूलकिट, गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, मूर्तिकार, मोची, डलिया, चटाई, झाडू, नाई, मालाकार, धोबी व मछली का जाल बनाने वाले लोगों को शामिल किया गया है।
जनसेवा केंद्र से परिवार के किसी एक सदस्य की ओर से किसी एक ट्रेड में पंजीकरण कराया जा सकता है। परिवार का आशय पति, पत्नी व अविवाहित बच्चों से है।
पांच दिवसीय बेसिक कौशल प्रशिक्षण के बाद संबंधित ट्रेड के लाभार्थी को 15 हजार रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि का प्रत्येक अभ्यर्थी को 500 रुपये प्रतिदिन की दर से भत्ता भी मिलेगा।
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इच्छुक लाभार्थी को एक लाख रुपये का ऋण पांच प्रतिशत ब्याज की दर से उपलब्ध कराने कराया जाएगा। पहले से 15 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को योजना के तहत दो लाख रुपये का ऋण मिलेगा। |