विवाहिता से दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी पर केस दर्ज (File Photo)
संवाद सहयोगी,साहा। दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने संबंधी मामला दर्ज किया गया है। परिवादिया निशा पत्नी सागर निवासी इसराना (पानीपत) ने पति, सास, ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार निशा की शादी 18 नवंबर 2024 को सागर पुत्र मनोज निवासी दिचाऊं कलां, नजफगढ़ (दिल्ली) से हुई थी।
आरोप है कि विवाह में पर्याप्त दहेज न मिलने के कारण उसके पति, सास-ससुर और देवर ने उसे लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास का भी आरोप
निशा ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष तंत्र-मंत्र और जादू-टोना जैसी अजीब हरकतों में लिप्त है। आरोपों के अनुसार, उसे कई बार मंदिरों और तथाकथित भगतों के पास ले जाया गया, जहां उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। यहां तक कि उसे भूत-प्रेत का साया बताकर मारपीट और गाली-गलौज भी की गई।ludhiana-state,Ludhiana news,auto gang arrested,passenger theft,Ludhiana police,crime in Ludhiana,auto rickshaw theft,money recovery,illegal drug use,police investigation,gang arrest,Punjab news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मारपीट और धमकी की घटनाएं
शिकायत में कहा गया कि जब उसने दहेज में कार लाने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसका फोन छीन लिया और घरवालों से बात करने पर रोक लगा दी। निशा ने यह भी कहा कि देवर ने कई बार उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।
निशा का कहना है कि 11 मार्च को उसके मायके वालों के पहुंचने पर ससुराल पक्ष ने उसे पागल और भूत-प्रेत से ग्रस्त बताते हुए घर से निकाल दिया। इसके बाद उसके पति ने फोन पर धमकी दी कि वह उसके निजी वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम कर देगा।
मामला पहले एडीआर सेंटर अंबाला शहर में काउंसलिंग के बाद थाना साहा को भेजा गया। पुलिस जांच के दौरान पति सागर, ससुर मनोज कुमार, सास सविता और देवर रमन के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई। जबकि कथित भगत लीलू और अन्य दो आरोपियों के खिलाफ सबूत न मिलने पर उन्हें बेकसूर पाया गया।
 |