सवारियों के पैसे चुराने वाले ऑटों गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। थाना डिवीजन नंबर 4 पुलिस ने सवारियों के पैसे चुराने वाले आटो गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 43 हजार की नकदी और आटो बरामद हुआ है।
आरोपितों की पहचान रवि कुमार, उपकार सिंह और अशोक कुमार के रूप में हुई है। एडीसीपी-1 समीर वर्मा और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को अश्वनी कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।adipurush director, adipurush, om raut, director om raut, ranbir kapoor upcoming movie ramayana, ramayana, ranbir kapoor ramayana, ramayana film, om raut next movie, bollywood, entertainment news, ओम राउत विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिकायत में बताया था कि आटो में उनकी जेब से एक लाख रुपये चोरी हुए हैं। 19 सितंबर को आरोपित रवि कुमार को पकड़कर पांच हजार रुपये बरामद किए। पूछताछ में रवि ने उपकार और अशोक के बारे में जानकारी दी।
25 सितंबर को पुलिस ने उन्हें पकड़कर 38 हजार की नकदी और वारदात में इस्तेमाल किया गया आटो बरामद किया। प्राथमिक जांच में आरोपितों ने बताया कि वे चोरी के पैसे से नशे का सेवन करते थे।
 |