Darbhanga mazar fire: आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर जमा लोग। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga dargah incident: नगर थाना क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित हजरत शहीद बाबा की मजार पर चढ़ी चादर में आग लगने की घटना के बाद शुक्रवार को इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। चादर के जलने की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और हंगामा शुरू हो गया, जिससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
सूचना पर नगर थाना समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। नाराज लोगों का आरोप था कि किसी शरारती तत्व द्वारा जानबूझकर मजार में आग लगाई गई है। वहीं, प्रशासन फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है।
मौके पर सदर एसडीओ विकास कुमार और एसडीपीओ राजीव कुमार पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। पुलिस मजार परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग स्वतः लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई।
प्रशासन इस घटना को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका के एंगल से भी देख रहा है। सूचना पर एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
इस संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। |
|