तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बिजली निगम में नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के परिसर में अनिवार्य रूप से प्रीपेड मीटर ही लगाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर प्रीपेड की जगह पोस्टपेड मीटर लगाने की शिकायत के बाद बिजली निगम के चेयरमैन डाॅ. आशीष गोयल ने स्पष्ट कर दिया है कि नए कनेक्शन पर प्रीपेड मीटर ही लगाए जाएंगे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
गाेरखपुर और बस्ती मंडल में जीनस कंपनी स्मार्ट मीटर लगा रही है। कंपनी शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी तेजी से मीटर की स्थापना का कार्य करा रही है। इसके लिए सैकड़ों कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। गोरखपुर में ढाई लाख से ज्यादा परिसर पर स्मार्ट मीटर की स्थापना कराई जा चुकी है।
गोरखपुर-बस्ती मंडल में यह संख्या पांच लाख से ज्यादा हो चुकी है। दोनों मंडलों में 27 लाख से ज्यादा परिसर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। कंपनी को दो वर्ष के अंदर मीटर लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में अष्टधातु की श्रीराम-सीता व लक्ष्मण मूर्तियां चोरी होने के मामले में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
समीक्षा में चेयरमैन ने कहा कि सभी परिसर पर प्रीपेड मीटर की स्थापना के साथ ही बिल जमा कराने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। नए उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर से जुड़ी जानकारी भी दी जाए ताकि उनको कोई समस्या न हो। |