दोस्तों ने किया युवक का मर्डर। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बांका। बिहार के बांका जिले में अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लीकित्ता गांव निवासी राकेश शर्मा (21) का शव लौगाय बहियार से बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को खगड़िया जिले के परबत्ता से गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि राकेश की हत्या उसके ही तीन दोस्तों ने मिलकर की थी। आरोपियों ने पहले गला दबाकर राकेश की हत्या की और फिर शव को लौगाय बहियार में फेंक दिया। घटना से महज कुछ घंटे पूर्व शहर के एक निजी अस्पताल में मृतक सोनू की पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। पुत्र के जन्म के बाद सोनू दोस्तों के साथ कार से निकला था।
किस वजह से हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश ने अपने एक साथी से एक पिस्टल और 30 हजार रुपये नगद लिए थे। कई बार मांग के बावजूद जब राकेश ने न तो पैसा लौटाया और न ही पिस्टल लौटा रहा था।
बताया जाता है कि इसी आक्रोश में आकर दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी। राकेश अपनी दादी वीणा देवी के साथ रहता था, जबकि उसके पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में रहते हैं।
गुरुवार से राकेश के लापता होने के बाद उसके छोटे भाई धीरज शर्मा ने अमरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर 30 हजार रुपये फिरौती को लेकर अपहरण की आशंका जताई थी।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। आरोिपियों में एक उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र निवासी जयप्रकाश यादव का पुत्र साजन कुमार और दूसरा भर्राही थाना क्षेत्र निवासी रामनरेश दास के पुत्र रूपेश कुमार शामिल है। |
|