नूंह में पुलिस ने 900 किलो प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, पुन्हाना (नूंह)। बिछौ थानार क्षेत्र के गांव बीसरु से पुलिस ने 900 किलो प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यहां बनी बीपीएल कालोनी के पास खेतों में बने टीनशेड से यह विस्फोटक सामग्री मिली है।
छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को देखकर मौके पर मौजूद तीन युवक फरार हो गए। पुलिस ने तीन आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री का नमूना जांच के लिए भेजा है।
अवैध रूप से बेच रहे थे पटोखे
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बीसरु निवासी तीन भाई ईसा, इस्राइल और जुल्ली अपने खेतों में अवैध रूप से बारूद के पटाखे बनाकर बेच रहे हैं और उन्होंने पीएचसी के सामने स्थित बीपीएल कालोनी में एक टीन शेड में विस्फोटक सामग्री छिपा रखी है।
यह भी पढ़ें- नूंह में निजी वाहनों पर अवैध सायरन का बढ़ता चलन, पुलिस की खामोशी पर उठे सवाल
सूचना को लेकर पुलिस ने तुरंत रेड टीम गठित की। मौके पर पहुंचते ही पुलिस की सरकारी गाड़ी देखकर तीनों आरोपित खेतों की ओर भाग निकले, जो सरसों और गेहूं की फसल का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने जब टीन शेड की तलाशी ली तो अंदर से 18 प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए। जिनमें हल्के पीले रंग की विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी।
पुलिस ने जब्त की विस्फोटक सामग्री
प्रत्येक कट्टे का वजन करीब 50 किलो पाया गया। कुल मिलाकर मौके से 900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है। वहीं उक्त तीनों आरोपितों के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत थाना बिछौर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने सीन आफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया है और फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा, मेवात में 250 वाहनों के काटे चालान; मचा हड़कंप
तीन सगे भाई पटाखा बनाने के कार्य में संलिप्त मिले हैं। तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। -
जसवीर, थाना प्रभारी बिछोर |
|