प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। कल्याणपुरी इलाके में कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा गिरोह के बदमाश की बुधवार रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है। युवक के पेट, हाथ, चेहरे व कमर पर चाकू के सात निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कल्याणपुरी थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। आशंका है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक के परिवार ने कल्याणपुरी थाने के एक घोषित बदमाश पर हत्या का आरोप लगाया है। दावा किया है कि दो दिन पहले ही वह मंडोली जेल से जमानत पर बाहर आया है।
मुकेश अपने परिवार के साथ कल्याणपुरी 18 ब्लाॅक में परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी, पिता व अन्य सदस्य हैं। पुलिस ने बताया कि मुकेश पर मारपीट, वसूली समेत कई धाराओं में सात से अधिक केस थे। वह कल्याणपुरी थाने का घोषित बदमाश था। इसका पिता कालू राम भी इसी थाने का घोषित बदमाश है।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि मुकेश दिल्ली के कुख्यात बदमाश हाशिम बाबा गिरोह से जुड़ा हुआ था। मुकेश की कल्याणपुरी थाने के घोषित बदमाश विक्रमजीत व इसके भाइयों से इलाके में वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात को मुकेश खाना खाने के बाद सार्वजनिक शौचालय के पास टहल रहा था।
तभी दो बदमाश आए और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल हालत में एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह कोहरे से 400 उड़ानें प्रभावित, दृश्यता 200 मीटर से नीचे; दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों की रफ्तार थमी |
|