search

चंडीगढ़ में मृत गायों के मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन, मुख्य सचिव ने गौशालाओं का किया निरीक्षण; दिए अहम निर्देश

cy520520 1 hour(s) ago views 449
  

मुख्य सचिव ने गौशालाओं का किया निरीक्षण



जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मुख्य सचिव एच. राजेश प्रसाद ने आज रायपुर कलां स्थित गौशाला, इंडस्ट्रियल एरिया की दो गौशालाओं, इन्सिनरेटर और रायपुर कलां स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य पशुओं की देखभाल, रखरखाव और कल्याण से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा करना रहा।

मुख्य सचिव ने गौशालाओं में आश्रय व्यवस्था, साफ-सफाई, हरा व सूखा चारा, पीने का पानी, पशु चिकित्सा सुविधाएं, कचरा प्रबंधन और समग्र रखरखाव का गहन आकलन किया। उन्होंने वहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर निगरानी व्यवस्था और पारदर्शिता को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ की गौशालाओं में वर्तमान में लगभग 1000 गायें रखी गई हैं और उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। निरीक्षण के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि गौशाला में स्थापित इन्सिनरेटर तकनीकी खराबी के कारण कुछ दिनों से बंद था, जिसे जल्द ही ठीक कर चालू किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि गौशालाओं में तैनात सभी कर्मचारियों, पशु चिकित्सकों सहित, का विवरण और उनकी दैनिक ड्यूटी रोस्टर बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए। साथ ही हरे और सूखे चारे की दैनिक उपलब्धता और खपत की जानकारी के लिए अलग-अलग सूचना बोर्ड लगाने के भी आदेश दिए गए।

उन्होंने सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था को सख्ती से लागू करने और नियमित समीक्षा के निर्देश देते हुए गौशालाओं को हर समय स्वच्छ रखने पर जोर दिया। इसके अलावा परिसर के असमतल हिस्सों को उचित ढलान के साथ समतल करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि जल निकासी और स्वच्छता बनी रहे।

मुख्य सचिव ने दोहराया कि पशु कल्याण के प्रति चंडीगढ़ प्रशासन प्रतिबद्ध है और नियमित निरीक्षण, तय मानकों का पालन तथा समय पर रखरखाव के जरिए गौशालाओं का सुचारू और मानवीय संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, पशुपालन सचिव एवं नगर निगम के विशेष आयुक्त प्रदीप कुमार सहित चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148311

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com